परीक्षा पे चर्चा में हिस्सा लेंगे 50 दिव्यांग छात्र

1 min read

नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में पहली बार देशभर से 50 दिव्यांग स्कूली छात्र भाग लेंगे। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि यहां में आयोजित इस सत्र में मोदी छात्रों और शिक्षकों से परीक्षा के तनाव को दूर करने पर संवाद करेंगे।

पीएम मोदी से करेंगे संवाद
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव आर सी मीना ने कहा, ‘पहली बार देश के विभिन्न हिस्सों से 50 दिव्यांग छात्र कार्यक्रम में शामिल होंगे और उन्हें प्रधानमंत्री से बातचीत करने का अवसर मिलेगा। इन दिव्यांग बच्चों का चयन परीक्षा के तनाव से निपटना विषय पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता के जरिए किया गया। आयोजन स्थल पर सर्वश्रेष्ठ पेंटिंगों को भी प्रदर्शित किया जाएगा।’

कार्यक्रम में 200 बच्चे और शिक्षक हिस्सा लेंगे
कार्यक्रम में कुल 2000 विद्यार्थी और शिक्षक भाग लेंगे जिनमें से 1050 छात्रों का चयन एक निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल करीब 1.4 लाख छात्रों की प्रविष्टियां देशभर से मिली थीं। इस बार यह संख्या बढ़कर लगभग 2.6 लाख हो गयी है। मोदी ने 2018 में आयोजित ऐसे सत्र में छात्रों के 10 प्रश्नों के उत्तर दिये थे और पिछले साल 16 सवाल लिये थे। पहले इस साल यह सत्र 16 जनवरी को होना था लेकिन देशभर में विभिन्न पर्वों की वजह से इसे टाल दिया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours