पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए मिथुन चक्रवर्ती, बेंगलुरु में हैं लॉकडाउन

1 min read

बॉलिवुड ऐक्टर मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंत कुमार चक्रवर्ती का निधन मंगलवार यानी 21 अप्रैल की शाम मुंबई में हो गया है। बसंत चक्रवर्ती बढ़ती उम्र की बीमारियों से काफी दिनों से बीमारी से जूझ रहे थे। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती लॉकडाउन के कारण बेंगलुरु में लॉकडाउन हैं। किसी शूट के कारण मिथुन बेंगलुरु गए थे, अब वह वहीं फंस गए हैं।

नहीं चाहते थे मीडिया में जाए खबर
मिथुन चक्रवर्ती के मैनेजर विजय उपाध्याय ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई बातचीत में कहा, ‘यह मिथुन दा का बहुत ही पर्सनल मामला है। इसे हम परिवार तक ही सीमित रखना चाहते हैं। इस समय लॉकडाउन की वजह से माहौल अलग है। बसंत दादा के निधन की खबर अस्पताल से लीक हो गई। आज कल मीडिया के खबर लिखने के ढंग से बहुत डर लगता है। हम बहुत इमोशनल लोग हैं, न जाने मीडिया किस बात को किस तरह लिख दें। हम उम्मीद करते हैं कि आपसे हुई हमारी यह बातचीत सही तरह से लिखी जाए।’

5 दिन से भर्ती थे अस्पताल में
विजय बताते हैं, ‘बसंत दादा का अंतिम संस्कार 21 अप्रैल की शाम कांदिवली स्थित श्मशान भूमि में किया गया। इस अंतिम संस्कार में सिर्फ परिवार शामिल था, मिथुन दा तो बंगलुरु में हैं, लॉकडाउन की वजह से वह आ नहीं सकते थे।’

मैसिव कार्डिएक अरेस्ट हुआ और उनका निधन हो गया
‘बसंत दादा का निधन हॉस्पिटल में हुआ, वह 5 दिन से मलाड ईस्ट स्थित फैमिली डॉक्टर के सूचक हॉस्पिटल में थे। 2 दिन पहले उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया, लेकिन बाद में उन्हें मैसिव कार्डिएक अरेस्ट हुआ और उनका निधन हो गया।’

डॉक्टर ने कहा- इस माहौल में बॉडी को घर ले जाना ठीक नहीं
‘बसंत दादा 95 वर्ष के थे। निधन के बाद हॉस्पिटल में डॉक्टर ने कहा कि इस समय इनकी बॉडी को घर ले जाना ठीक नहीं है, इस समय कई तरह के इंफेक्शन फैले हैं, ऐसे में कल तक अंतिम संस्कार का इंतजार करना भी ठीक नहीं है। बॉडी को हॉस्पिटल से सीधा श्मशान भूमि ले जाएं और अंतिम संस्कार करें।’

इलेक्ट्रिक क्रिमेशन द्वारा अंतिम संस्कार
‘मिथुन दा भी मुंबई में थे नहीं, तो हमने परिवार की सलाह के बाद उसी शाम दाह संस्कार की पूजा के बाद इलेक्ट्रिक क्रिमेशन द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद वहीं समंदर में उनका अस्थि विसर्जन भी कर दिया गया। अब इस समय दादा कानून तोड़कर तो मुंबई आ नहीं सकते, जब यह माहौल ठीक होगा, लॉकडाउन खत्म होगा, उसके बाद बाकी कार्यक्रम होंगे।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours