पीएम मोदी ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू से की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री ने सोमवार को अपने इजरायली समकक्ष से बात की। इस बातचीत में पीएम मोदी ने इजरायली पीएम और वहां के लोंगों को यहूदी नववर्ष और सुकोट त्योहार की शुभकामनाएं दी। पीएमओ ने दोनों नेताओं की बातचीत की जानकारी दी है।

दोनों नेताओं ने जल, कृषि और इनोवेशन के क्षेत्र में दोनों देशों द्वारा की गई पहलों की समीक्षा की। मोदी ने एक ट्वीट कर कहा कि दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ उठाए गए कदमों को लेकर सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने अपने मित्र के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की। दोनों ने कोविड-19 के खिलाफ सहयोग को बढ़ाने को लेकर बात की। साथ ही हमने कृषि और नवप्रर्वतन क्षेत्र में दोनों देशों द्वारा की गई पहलों की समीक्षा की।’

इजरायली पीएम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बातचीत की जानकारी देते हुए बताया गया, ‘इस बातचीत में दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग पर सहमत हुए। सोलर एनर्जी के क्षेत्र में इनोवेशन को लेकर एक डिजिटल कॉन्फ्रेंस करने पर भी सहमति बनी है।’

आपको बता दें कि पीएम मोदी और इजरायली पीएम नेतन्याहू के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। दोनों नेता वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए अकसर फोन पर बातचीत करते हैं। इससे पहले सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिब्रू भाषा में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और वहां की जनता को रोश हशनाह की शुभकामनाएं दी थीं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours