पुलवामा हमला: NIA ने की सातवीं गिरफ्तारी

1 min read

जम्मू
घाटी में एक तरफ सेना व सुरक्षाबल आतंकियों का हिसाब बराबर कर रहे हैं तो दूसरी तरफ देश में दहशत फैलाए आतंकियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी इसी कड़ी में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। एजेंसी ने पुलवामा अटैक के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी ने बडगाम के रहने वाले आरोपी मोहम्मद इकबाल राथर को गिरफ्तार किया था।

एनआईए 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले की जांच कर रही है। जांच के दौरान पहले ही इस मामले में कई आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। रविवार को इस मामले में एनआईए को एक और कामयाबी हाथ लगी। 5 जुलाई को एक और आरोपी बिलाल अहमद कुचे को गिरफ्तार किया। यह इस मामले में एनआईए द्वारा अब तक की गई 7 वीं गिरफ्तारी है।

लगातार दूसरी सफलता
इससे पहले पुलवामा हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने घटना के प्रमुख साजिशकर्ताओं में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मोहम्मद उमर फारूक के एक और मददगार मोहम्मद इकबाल राथर को गिरफ्तार किया था। उसे एनआईए की विशेष अदालत में पेश करने के बाद उसे पूछताछ के लिए सात दिन की रिमांड पर एनआईए को सौंप दिया गया था।

40 जवान हुए थे शहीद
जम्मू-कश्मीर हाईवे पर पुलवामा के लित्तर में 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती आतंकी आदिल डार ने विस्फोटकों से लदी कार के साथ सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। हमले में 40 सीआरपीएफ कर्मी शहीद हो गए थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours