पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती, राहुल गांधी ने ऐसे किया याद

1 min read

नई दिल्ली
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 75वीं जयंती है। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अपने पिता को श्रद्धांजलि दी है। राहुल ने अपने पिता को दूर दृष्टि से परिपूर्ण बताते हुए उन्हें अपने वक्त से बहुत आगे का बताया। राहुल ने अपने पिता की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राजीव गांधी एक गजब के द्रष्टा और अपने वक्त से बहुत आगे के व्यक्ति थे। लेकिन, इन सबसे परे वो एक उदार और प्रेम से ओत-प्रोत इंसान थे।’

राहुल ने आगे लिखा, ‘मैं उन्हें अपने पिता के रूप में पाकर खुद को बहुत भाग्यशाली और गौरवान्वित महसूस करता हूं। हम उन्हें आज और हर दिन याद करते हैं।’

राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त, 1944 को हुआ था। पेशे से पायलट राजीव गांधी की मां इंदिरा गांधी की सिख कट्टरपंथियों ने हत्या कर दी तो अचानक राजीव को राजनीति का रुख करना पड़ा। वो देश के 9वें प्रधानमंत्री बने। साल 1991 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान तमिल चरमपंथियों ने उन्हें बम से उड़ा दिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours