पेरेज को कोरोना, अब ब्रिटिश ग्रां प्री में हिस्सा लेंगे हल्केनबर्ग

1 min read

सिल्वरस्टोनफॉर्म्युला-वन ड्राइवर के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद रविवार को ब्रिटिश ग्रां प्री में उनकी जगह रेसिंग पॉइंट टीम में अनुभवी निको हल्केनबर्ग खेलेंगे। 32 साल के हल्केनबर्ग रेनो की टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए थे। रेसिंग पॉइंट के ‘टीम प्रिंसिपल’ ओटमार स्जाफनउर ने उन्हें रेस के लिए टीम में शामिल होने का प्रस्ताव दिया तो वह मना नहीं कर सके।

एफ-वन के 177 रेस का अनुभव रखने वाले हल्केनबर्ग ने शुक्रवार को कहा, ‘मैं एक दूसरे रेसिंग ‘प्रॉजेक्ट’ के लिए नूरबर्गरिंग जा रहा था तभी ओटमार का फोन आया। मेरे पास 24 घंटे से कम समय था लेकिन मुझे चुनौती पसंद हैं।’

पढ़ें,

इससे पहले पेरेज ने कहा था कि हंगरी और ब्रिटेन में हुई रेस के बीच में मेक्सिको की यात्रा के दौरान इस वायरस से संक्रमित हुए होंगे। पेरेज को गुरुवार को टेस्ट के नतीजे में खुद के संक्रमित होने का पता चला जिससे वह सिल्वरस्टोन में रविवार को होने वाली रेस का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इसके अलावा वह आइसोलेशन में रहने के कारण अगले हफ्ते इसी ट्रैक पर होने वाली एक अन्य रेस में भी शिरकत नहीं कर पाएंगे।

(खेल और देश-दुनिया की हर खबर अब Telegram पर भी, हमसे जुड़ने के लिए यहां और पाते रहें हर जरूरी अपडेट)

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours