पेशी से वापस लौट रहे थे 3 कैदी, पुलिस वैन की जाली काटकर हुए फरार

वीरवार को देर शाम झज्जर में पुलिस की वैन की जाली काटकर तीन कैदियों के फरार होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इनमें से एक कैदी को बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोबारा काबू किया. बाकी दो कैदी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है. वैसे पुलिस इस मामले में कुछ बोलने को भी तैयार नहीं है. प्राप्त जानकारी अनुसार वीरवार को सायंकाल सोनीपत से कोर्ट में पेशी के बाद कैदियों को लेकर वैन वापस दुलीना जेल आ रही थी. इसी दौरान वैन की जाली तोड़कर तीन कैदी फरार हो गए. फरार कैदियों के नाम आकाश निवासी रोहतक, दीपक निवासी नजफगढ़ व अंकित निवासी दिचाऊ टिंकू मालूम हुए हैं.

चकमा देकर कैदियों को भागता देख पुलिसकर्मियों ने उनको पकड़ने का प्रयास किया. इसी प्रयास के दौरान कैदी अंकित को दोबारा पकड़ने में पुलिस सफल हो पाई जबकि आकाश व दीपक मौके का लाभ उठाकर खेतों के रास्ते फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद हरकत में आए पुलिस महकमे ने जिले भर में नाकेबंदी कड़ी करते हुए कैदियों की तलाश शुरू कर दी है लेकिन कैदियों को नहीं पकड़ा जा सका है. तीन कैदी फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तत्परता के साथ कैदियों को पकड़ने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. कैदी किस मामले में जेल में हैं, इसकी जानकारी देने से पुलिस परहेज कर रही है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours