पैरिसकोरोना वायरस संक्रमण के कारण तोक्यो ओलंपिक स्थगित होने का असर पेरिस में 2024 में होने वाले खेलों पर नहीं पड़ेगा। आयोजन समिति के प्रमुख टोनी एस्तांगुत ने यह बात कही ।
आईओसी अध्यक्ष थामस बाक ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से कल फोन पर बात करने के बाद तोक्यो ओलंपिक 2021 तक स्थगित करने का फैसला किया । एस्तांगुत ने कहा कि इसका पेरिस खेलों पर असर नहीं पड़ेगा और वे तोक्यो ओलंपिक के तीन साल बाद होंगे ।
उन्होंने कहा, ‘तोक्यो ओलिंपिक को स्थगित करने का फैसला सही है । हम अपने खेलों की तैयारी कर रहे हैं और तोक्यो खेलों का असर उस पर नहीं पड़ेगा। हर जगह के हालात दूसरे हैं। हमें उस तरह का बुनियादी ढांचा खड़ा नहीं करना है। हम अपने शेड्यूल के हिसाब से काम कर रहे हैं ।’