प्रमुख सचिव डाॅ. अलोक शुक्ला भी रह गए दंग, जब सुकमा जिले के स्कूली बच्चों ने दिया हर सवाल का सही जवाब

0 min read

सुकमा: प्रमुख सचिव डाॅ. अलोक शुक्ला ने गुरूवार को पावारास स्थित प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां स्कूल का अवलोकन किया और स्कूल की गुणवत्ता का आंकलन किया। वे स्कूल में शिक्षक की भूमिका में नजर आए। उन्होंने यहां बच्चों को गणित, अंग्रेजी, हिन्दी, सामान्य ज्ञान का पाठ पढ़ाया और उनके शैक्षणिक स्तर को परखा। उन्होंने बच्चों को अच्छे से पढ़ने की सीख दी। डाॅ. शुक्ला ने शिक्षकों को मेहनत करके बच्चों को अच्छे से शिक्षा देने और उनके व्यक्तित्व का विकास करने पर जोर दिया।

उन्होंने यहां स्कूल में बच्चों की नियमित उपस्थिति, शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, शाला प्रबंधन समिति की बैठकों की भूमिका, शाला विकास योजना, शिक्षक का बच्चों के साथ व्यवहार संबंध, शिक्षक द्वारा अध्यापन कार्य, शाला में सीखने का वातावरण, शिक्षक द्वारा शिक्षण योजना का निर्माण, बच्चों का कक्षानुरूप पठन कौशल, बच्चों का कक्षानुरूप लेखन कौशल, बच्चों का अभिव्यक्ति कौशल, बच्चों का कक्षानुरूप गणितीय कौशल, बच्चों का कक्षानुरूप वैज्ञानिक अभिरूचि, बच्चों को कक्षानुरूप आसपास की समझ एवं सूझबूझ, इस वर्ष की त्रैमासिक अर्ध वार्षिक मूल्यांकन का परिणाम, सहायक शिक्षण सामग्री, शालेय स्वच्छता एवं अच्छी आदतों का विकास, शाला में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं बच्चों की सहभागिता, शाला का नियमित निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण, गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। वहीं कुल बच्चों के अनियमित रूप से स्कूल आने वाले बच्चों की नियमिति उपस्थिति के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य जांच पर ध्यान देने कहा है।
76./2020

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours