प्रवासी मजदूरों की मदद को आगे आए मनोज बाजपेयी, रोजगार देने के लिए उठाया यह कदम

1 min read

बॉलिवुड ऐक्टर और उनकी पत्नी शबाना रजा बाजपेयी प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने में मदद करने के लिए आगे आए हैं। मनोज और उनकी पत्नी का उद्देश्य उन प्रवासी मजदूर के लिए रोजगार पैदा करना है जो लॉकडाउन के दौरान अपने घर वापस आ गए थे। इसलिए उन्होंने ‘श्रमिक सम्मान’ नामक एक पहल को अपना समर्थन दिया है।

मनोज बाजपेयी और शबाना रजा बाजपेयी बेरोजगारों को काम दिलाने के लिए एक चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ जुड़े हैं। इस ट्रस्ट के साथ मिलकर उन्होंने एक नए अभियान ‘श्रमिक सम्मान’ की शुरुआत की है। इसके जरिए वह देश के सभी हिस्सों में कुछ लघु उद्योगों को शुरू करेंगे और बेरोजगारों को रोजगार देंगे।

मनोज बाजपेयी का कहना है, ‘देश में मजदूरों की हालत देखकर हमसे रहा न गया और मुझे बहुत दुख हुआ। हमने तकरीबन 74 परियोजनाओं का खाका तैयार किया है। इस अभियान से ग्रामीण इलाके में व्यस्था विकसित होगी। हम इसके जरिए जागरूकता अभियान भी चलाएंगे और फंड जुटाने की योजना पर भी काम करेंगे।’

शबाना रजा बाजपेयी ने कहा, ‘दुर्भाग्य से हमारे प्रवासी श्रमिक मित्रों की समस्याएं घर लौटने के साथ समाप्त नहीं हुई हैं। यह जानना एक बड़ी राहत है कि इस पहल का उद्देश्य जमीनी स्तर पर इन मुद्दों को बताना है। इस तरह की पहल का हिस्सा बनकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं।’

‘श्रमिक सम्मान’ के तहत पहला प्रॉजेक्ट की शुरुआत 9 अगस्त को बिहार के भागलपुर से शुरू हुई थी। इसके अलावा देश के विभिन्न शहरों में कई तरह के प्रॉजेक्ट्स के जरिए प्रवासी मजदूरों के रोजगार देने पर काम चल रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours