मीरा ने अपने इस ट्वीट में आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगमोहन रेड्डी और राष्ट्रीय महिला आयोग के ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए कहा है, ‘मुझे आपके राज्य से गैंगरेप, ऐसिड अटैक, दुष्कर्म, साइबर बुलिंग की धमकियां मिली हैं। हैदराबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है, इस मामले की अच्छी तरह जांच व महिलाओं की सेफ्टी की उम्मीद करती हूं।’ वैसे मीरा चोपड़ा ने इस मामले में कई और ट्वीट किए हैं।
मीरा को क्यों मिली धमकियां
फिल्म ‘1920 लंदन’, ‘सेक्शन 375’ की ऐक्ट्रेस मीरा चोपड़ा को कुछ लोग सोशल मीडिया पर तब भला-बुरा कहने लगे और धमकियां देने लगे जब उन्होंने बातचीत में कह दिया कि वह जूनियर एनटीआर को नहीं जानतीं। इस बात पर जूनियर एनटीआर के फैन्स बुरी तरह चिढ़ गए।
क्या था पूरा मामला
मीरा चोपड़ा ने पिछले दिनों ट्विटर पर अपने फैन्स के साथ ‘Ask Meera’ सेशन के दौरान उनके सवालों का जवाब दे रही थीं। इसी दौरान उनसे किसी ने साउथ की फिल्मों से उनके फेवरेट ऐक्टर के बारे में पूछा था। मीरा ने इस बातचीत में कहा कि वह जूनियर एनटीआर को नहीं जानतीं और वह महेश बाबू की ज्यादा बड़ी फैन हैं, और इसके बाद उन्हें ट्विटर पर गाली-गलौज वाले मेसेज मिलने लगे। बस इतनी सी बात पर उन्हें तरह-तरह की धमकियां मिलने लगीं।
मीरा ने कहा, ‘जैसे ही मैंने यह कहा, मेरे ऊपर गालियों, हत्या की धमकियों, दुष्कर्म की धमकियों, चरित्र हनन और मेरे माता-पिता के खिलाफ धमकियों की बौछार होने लगी। कुछ ने मेरे चेहरे को पॉर्न ऐक्ट्रेसेस के साथ मिलाया। मुझे अब तक करीब 30,000 गाली-गलौज वाले ट्वीट आ चुके हैं।’
उन्होंने ऐसे फैन्स के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था, ‘आप किसी महिला का चरित्र हनन नहीं कर सकते, धमकी नहीं दे सकते और अपनी पसंद बताने के लिए उन्हें गालियां नहीं दे सकते। मुझे ऐसे फैन क्लब के खिलाफ आवाज उठानी होगी।’
उन्होंने यह भी कहा थी उन्हें ऐसे सितारों के लिए दुख होता है, जिनके ऐसे विषैले चाहने वाले हैं। सितारों को खामोश रहने के बजाए ऐसे चाहने वालों को समझाना चाहिए। चोपड़ा ने ऐसे कुछ अपमानजनक ट्वीट में जूनियर एनटीआर को टैग भी किया था ताकि वह भी ऐसे फैन्स को जवाब दें।
यहां बता दें कि जूनियर एनटीआर का पूरा नाम नंदमुरी तारक रामा राव है, जो कि वे जाने-माने दिवंगत नेता-अभिनेता एन. टी. रामराव के पोते हैं। जूनियर एनटीआर तेलुगु सिनेमा के बड़े स्टार हैं।