फरहान अख्तर से लेकर अनुपम खेर तक, पालघर मॉब लिंचिंग की घटना से स्तब्ध है बॉलिवुड

1 min read

दुनियाभर में कोरोना महामारी के कारण लोगों की जान पर बनी हुई है और ज्यादातर लोग घरों में कैद हैं। ऐसे में आप भरोसा नहीं कर सकते हैं कि मॉब लिंचिंग जैसी घटना भी हो सकती है। लेकिन पिछले ही हफ्ते सोशल मीडिया पर आए एक मॉब लिंचिंग के वीडियो से आम लोगों से लेकर बॉलिवुड सिलेब्रिटीज तक भी स्तब्ध हैं।

यह वीडियो महाराष्ट्र के के पास के एक गांव का है जहां लॉकडाउन के बीच सैकड़ों लोगों की भीड़ ने 3 लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि ये तीनो लोग मुंबई के थे और ये एक अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए सूरत जा रहे थे। रास्ते में इन्हें गाड़ी से उतारकर चोर होने के शक में पीट-पीट कर मारा डाला गया। इस घटना पर लोग काफी रोष जता रहे हैं।

बॉलिवुड के ऐक्टर और डायरेक्टर ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘पालघर में हुई हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं जिसमें 3 लोगों की जान चली गई। हमारे समाज में भीड़ तंत्र का कोई स्थान नहीं होना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर तेजी से न्याय किया जाएगा।’

दिग्गज ऐक्टर ने लिखा, ‘पालघर में मॉब लिंचिंग में मारे गए 3 साधुओं की हत्या से बेहद दुखी और डरा हुआ हूं। अंत तक यह वीडियो नहीं देख सकता हूं। ये क्या हो रहा है? क्यों हो रहा है? मानवता के लिए जघन्य अपराध है ये।’

मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी इस घटना की निंदा करते हुए लिखा, ‘इसमें अब हिंदू-मुस्लिम का ऐंगल मत ढूंढिए। रिपोर्ट को पढ़िए, लगभग 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मैं उन लोगों की निंदा करता हूं जो इस भीड़ में शामिल थे लेकिन इससे भी ज्यादा मैं उस महौल की निंदा करता हूं जो हमारे देश में बना दिया गया है जिसका सीधा नतीजा यह घटना है।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours