फिर बढ़ने लगे कोरोना के आंकड़े, इन 5 राज्यों ने बढ़ाई चिंता

1 min read

नई दिल्ली: भारत में तेजी से कम हो रहे कोरोना मामलों के बीच 5 राज्यों के आंकड़े दिन-प्रतिदिन डरा रहे हैं. भारत में गुरुवार को मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या का 88.45 फीसदी हिस्सा सिर्फ 5 राज्यों से है. उसमें भी 67.35 परसेंट नए कोरोना मामले अकेले केरल में सामने आए हैं.

गुरुवार को देश में कोरोना के कुल 44,658 नए मामले दर्ज किए गए. जिसमें से सिर्फ केरल में ही 30,077 कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके अलावा महाराष्ट्र में 5,108, तमिलनाडु में 1,559, आंध्र प्रदेश में 1,539 और कर्नाटक में 1,213 केस सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना महामारी से 496 मरीजों की मौत हुई है. जिसमें केरल में 162 और महाराष्ट्र में 159 लोगों की जान गई है. हालांकि, भारत में वर्तमान में रिकवरी रेट बढ़कर 97.6 फीसदी हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 44,658 नए मामले आए, 32,988 मरीजों की रिकवरी हुईं और 496 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

कुल मामले: 3,26,03,188
सक्रिय मामले: 3,44,899
कुल रिकवरी: 3,18,21,428
कुल मौतें: 4,36,861
कुल वैक्सीनेशन: 61,22,08,542

पिछले 24 घंटे में 32,988 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,18,21,428 हो गई है. पिछले 24 घंटे में भारत में 79,48,439 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. इसी के साथ कोरोना टीकाकरण का कुल आंकड़ा 61,22,08,542 पर पहुंच गया है.

भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,24,931 सैंपल टेस्ट किए गए. इसके साथ ही देश में कल तक कोरोना के कुल 51,49,54,309 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ये आंकड़े जारी किए हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours