फिल्‍मों के शौकीन कहां हैं, अनलॉक 5 की गाइडलाइन यहां है… 15 अक्‍टूबर से फिर खुलेंगे सिनेमाघर

फैमिली के साथ, पति-पत्‍नी के साथ, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के साथ थिअटर जाना मिस कर रहे थे? अमिताभ बच्‍चन की आवाज, शाहरुख खान का रोमांस, सलमान खान का ऐक्‍शन और कटरीना कैफ की अदाओं की याद आ रही थी तो अब इंतजार हो रहा है खत्‍म। भारत सरकार ने अनलॉक 5 की नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। करीब 7 महीने के लंबे अंतराल के बाद 15 अक्‍टूबर से सिनेमाघर फिर से खोले जाएंगे।

जिन लोगों के अंदर फिल्‍मों का कीड़ा है, उनके लिए यह बड़ी राहत भरी खबर है। राहत की सांस वे ऐक्‍टर्स, प्रड्यूसर्स भी लेंगे जिनकी फिल्‍में लंबे वक्‍त से अटकी पड़ी थीं। हालांकि, सिंगल थिअटर्स, मल्‍टीप्‍लेक्‍सेस को 50% सीट क्षमता के साथ ही खोला जा रहा है। इसके लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय जल्‍द ही SOP जारी करेगा।

कोरोना काल में अलग होगा अनुभव
तो अब कुछ दिन का इंतजार और… और फिर टिकट विंडो के सामने रौनक लौटेगी। पॉपकॉर्न, कोल्‍ड ड्रिंक्‍स के साथ बड़े पर्दे पर अपने चहेते सितारे को देख सीटियां बजाने का वक्‍त फिर आ रहा है। हालांकि, कोरोना काल में फिल्‍मों को देखने का अनुभव कैसा होगा, अब इसका सभी को बेसब्री से इंतजार है।

13 मार्च को रिलीज हुई थी आखिरी बड़ी बॉलिवुड फिल्‍म
बता दें, 6 मार्च को आखिरी बड़ी फिल्‍म ‘बागी 3’ रिलीज हुई थी जिसमें टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर जैसे ऐक्‍टर्स नजर आए थे। इसके बाद 13 मार्च को इरफान खान की आखिरी फिल्‍म ‘अंग्रेजी मीडियम’ रिलीज हुई थी। इसके ठीक बाद लॉकडाउन लग गया था। इसी कारण ये फिल्‍में ज्‍यादा कमाई नहीं कर पाई थीं। हालांकि, फिर ‘अंग्रेजी मीडियम’ को ओटीटी प्‍लैटफॉर्म पर रिलीज किया गया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours