रायपुर: देश के वरिष्ठ नेता शरद यादव की लोकतांत्रिक जनता दल की छत्तीसगढ़ इकाई के कार्यकर्तों ने आज मीडिया से रूबरू होकर मोदी सरकार की जन विरोधी कॉरपोरेट नीतियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है।
प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल ने मीडया से कहा की केंद्र सरकार द्वारा लगातार कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार की जनविरोधी जिनसे छत्तीसगढ़ के लोग भी प्रभावित है इसका हम विरोध करते है। सरकार की इन नीतियों से देश की पुंजिया कुछ लोगो के हाथ में जा रही है जिनसे आम लोग प्रभावित हो रहे है।
एक ओर देश का गरीब वर्ग दो वक़्त की रोटियों के लिए तरस रही है वही दूसरी ओर देश की 80 प्रतिशत कमाई कुछ लोगो तक पहुंच रही है। छत्तीसगढ़ के परिदृश्य की बार करें तो यहाँ की पूर्व की सरकार की नीतियों के चलते प्रदेश की आदिवासी जनता भी प्रभावित हुई है, इस सभी मुद्दों को लेकर लोकतान्त्रिक जनता दल द्वारा संघर्ष करने का निर्णय लिया गया है।