फ्रेंच ओपन की तैयारी, US ओपन से हट सकते हैं जोकोविच

1 min read

बेलग्रेड (सर्बिया)दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी फ्रेंच ओपन की तैयारियों के लिए इस साल होने वाले यूएस ओपन टेनिस टूर्नमेंट से हटने पर विचार कर रहे हैं। जोकोविच ने मंगलवार को सर्बिया के चैनल आरटीएस से कहा कि कोरोना वायरस के कारण न्यूयॉर्क में होने वाले ग्रैंडस्लैम टूर्नमेंट के लिए हालात काफी कड़ी होंगे।

जोकोविच ने कहा, ‘मैंने जितने खिलाड़ियों से बात की, वे वहां जाने को लेकर परेशान और डरे हुए थे। अभी की परिस्थितियों को देखते हुए मैं सितंबर में क्ले कोर्ट पर टेनिस सत्र जारी रख सकता हूं।’

पढ़ें,

कोविड-19 महामारी के कारण अन्य खेलों की तरह टेनिस प्रतियोगिताओं पर भी विराम लगा है। अधिकतर टूर्नमेंट को जुलाई के आखिर तक रद्द कर दिया गया है। इनमें फ्रेंच ओपन भी शामिल है जिसे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पिछले सप्ताह हो जाना था लेकिन उसे सितंबर तक स्थगित कर दिया गया।

विंबलडन को 1945 के बाद पहली बार रद्द कर दिया गया है। यूएस ओपन के आयोजन को लेकर अमेरिकी टेनिस संघ अगले सप्ताह तक फैसला कर सकता है। यूएस ओपन का मुख्य ड्रॉ पूर्व कार्यक्रम के अनुसार 31 अगस्त से शुरू होना है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours