बतौर कप्तान सबसे ज्यादा '6': धोनी को मॉर्गन ने छोड़ा पीछे

0 min read

नई दिल्लीइंग्लैंड वनडे टीम के कप्तान ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में शतक लगाया और 106 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 84 गेंदों पर 15 चौके और 4 छक्के जड़े। मॉर्गन अब इंटरनैशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।

इससे पहले यह रेकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के नाम दर्ज था। आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में मॉर्गन ने 126.19 के स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए। उन्होंने टॉम बैंटम (58) के साथ चौथे विकेट के लिए 146 रन जोड़े। इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 49.5 ओवर में 328 रन बनाए।

पढ़ें,

बतौर कप्तान अपने इंटरनैशनल करियर में मॉर्गन ने अपने छक्कों की कुल संख्या 213 पहुंचा दी और धोनी को पीछे छोड़ दिया। धोनी ने कप्तान के तौर पर इंटरनैशनल करियर में कुल 211 छक्के लगाए हैं।

कप्तान के तौर पर अब मॉर्गन इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पहले स्थान पर आ गए हैं। वहीं बतौर कप्तान इंटरनैशनल करियर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पॉन्टिंग (171 छक्के) हैं।

इंटरनैशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

देश खिलाड़ी सिक्स मैच
इंग्लैंड इयोन मॉर्गन 213 163
भारत महेंद्र सिंह धोनी 211 332
ऑस्ट्रेलिया रिकी पॉन्टिंग 171 324
न्यूजीलैंड ब्रेंडन मैकलम 170 121
साउथ अफ्रीका एबी डि विलियर्स 135 124

मॉर्गन के वनडे करियर का 14वां शतकइयोन मॉर्गन ने 84 गेंदों पर 15 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 106 रन बनाए और अपने वनडे करियर का 14वां शतक जड़ा। उनकी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 328 रन का विशाल स्कोर बनाया। इंग्लैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट में अब वह शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। वनडे में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक जो रूट ने लगाए हैं, जिनके नाम अभी 16 शतक हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours