रायपुर। रायपुर नगरी निकाय चुनाव के दंगल में बदलते समीकरणों के बीच शहर के मुख्य युद्ध स्थल विपिन बिहारी सुर वार्ड क्रमांक 64 का भी समीकरण तेजी से बदल गया है। वार्ड के पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होने के बाद यहां कई युवा दावेदार उभर के आए हैं। आरक्षण के पूर्व इस वार्ड से रायपुर नगरी निकाय चुनाव के दंगल में बदलते समय कारणों के बीच शहर का हृदय स्थल विपिनबिहारी सुर वार्ड क्रमांक 64 का भी समीकरण बदल गया है।
निकाय चुनाव लिए आरक्षण के बाद यहां कई युवा दावेदार उभर के आए हैं आरक्षण के पूर्व इस वार्ड से युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अमिताभ घोष प्रबल दावेदार थे किंतु वार्ड के आरक्षण के साथ यहां समीकरण बदल गया है। रायपुर राजनीति का केंद्र होने के साथ ही राजनीति का एक बड़ा सर्कस का मैदान है, इसलिए जो होना है यहीं से होना है।
भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से बड़े नामों की बात करें तो कांग्रेस से एनएसयूआई के जिला सचिव भूपेश वर्मा वार्ड अध्यक्ष निक्की साहू एवं पूर्व पार्षद प्रत्याशी मनोहर देवांगन प्रबल दावेदार के रूप में सामने हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो वर्तमान पार्षद मनोज वर्मा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश मंत्री मनोज चक्रधारी के साथ ही विश्व हिंदू परिषद के कद्दावर नेता रहे राकेश यादव भी ताल ठोक रहे हैं। बात कांग्रेस की करे तो ब्लॉक अध्यक्ष अमिताभ घोष की मजबूत और अंदरूनी पकड़ क्षेत्र में देखते हुए इस वार्ड के प्रत्याशी चयन में उनका हस्तक्षेप बहुत ही जरूरी होगा।