बांदा: यूपी के बांदा जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां बांदा से फतेहपुर जा रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस को बांदा-टांडा नेशनल हाईवे पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। बेकाबू ट्रक बस का आधा हिस्सा चीरता हुआ खाई में जा घुसा। बस में सवार नौ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
इनमें सात माह की बच्ची सहित चार महिलाएं शामिल हैं। 24 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से छह की हालत गंभीर देख कानपुर रेफर कर दिया गया है। सोमवार को दोपहर करीब 1:30 बजे बांदा डिपो से रोडवेज बस फतेहपुर के लिए रवाना हुई। इसमें लगभग 45 यात्री सवार थे।
बांदा से करीब 15 किमी आगे बांदा-टाडा नेशनल हाईवे पर सैमरी गांव के मोड़ के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। ट्रक आगे से पीछे तक बस का आधा हिस्सा चकनाचूर करता हुआ सड़क किनारे गहरी खाई में जा घुसा।
चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। बस में ड्राइवर के पीछे की ओर सीटों पर बैठे सभी यात्री ट्रक की चपेट में आ गए। इस हादसे में नौ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। कई यात्रियों के शव टुकड़ों में बंट गए। बस चालक और परिचालक को मामूली चोटें आईं।
बस चालक राजू यादव निवासी महोखर (बांदा) और परिचालक सरनाम सिंह निवासी कानपुर बच गए। घटना के कुछ देर ही बाद तिंदवारी थाना पुलिस पहुंच गई और सरकारी एंबुलेंस और प्राइवेट वाहनों से शवों और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। कई शवों की काफी देर बाद शिनाख्त हुई। डीएम हीरालाल और पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा भी मौके पर पहुंच गए और घायलों व शवों को अस्पताल भिजवाया।