बालोद जिले में मिला एक और कोरोना संक्रमित मरीज, चेन्नई से लौटा था युवक

0 min read

बालोद: कोरोना मुक्ति की ओर अग्रसर बालोद जिले को बड़ा झटका लगा है, जिले में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 42 हो गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या 1 है। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने खबर की पुष्टि की है।

मिली जानकारी के अनुसार संक्रमित मरीज बालोद ब्लाक के परसदा गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वह बीते दिनों चेन्नई से लौटा है। चेन्नई से बस से 30 लोग रायपुर आए थे और रायपुर आने के बाद में राधास्वामी कैंप में रुके थे। फिर रायपुर से कार में 3 लोग बालोद आए जिसमे एक बढ़गांव और दूसरा परसूली में उतरा और मरीज परसदा गांव आ गया। अब सभी लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है।

बात पूरे प्रदेश की करें तो यहां अब तक 1724 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 9 की मौत हो चुकी है और 850 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 865 लोगों का उपचार अभी भी जारी है। ज्ञात हो कि अब तक बालोद जिले में 2819 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 2698 की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। वहीं 121 सैंपल का रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours