'बिना दर्शकों के IPL जैसे बिना बाराती की शादी'

1 min read

नई दिल्लीखतरनाक कोरोना वायरस के कारण भारत में क्रिकेट और इससे जुड़ी गतिविधियों पर फिलहाल विराम लगा है। प्रतिष्ठित टी20 लीग को भी स्थगित कर दिया गया है और अब बिना दर्शकों के क्रिकेट मैच कराने की बात हो रही है। इस पर पूर्व भारतीय गेंदबाज ने कहा है कि दर्शकों के बिना इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन ‘मेहमानों के बिना शादी’ जैसा होगा।

पठान ने टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम से कहा कि इस समय लाइव क्रिकेट ऐक्शन ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘बारातियों के बिना शादी अधूरी लगती है। हमें भी ऐसा ही अहसास होगा जब प्रशंसकों के बिना आईपीएल खेला जाएगा।’

पढ़ें,

उन्होंने आगे कहा, ‘…लेकिन बाराती के बिना भी शादी होती है। कई लोग कोर्ट में जाकर शादी कर लेते हैं। आखिर में शादी होती ही है।’

इस साल के अंत में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि बीसीसीआई को उम्मीद है कि आईपीएल का 13वां सीजन सितंबर-नवंबर की विंडो में आयोजित किया जा सकता है। फिलहाल आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है। अगले महीने टी20 विश्व कप पर फैसला होने की संभावना है।

35 वर्षीय पठान ने कहा, ‘बिना दर्शकों के तो वो माहौल नहीं बन सकता जो चौके-छक्के लगने पर दर्शकों का मैदान पर शोर होता है। महामारी के कारण फिलहाल लोग लाइव क्रिकेट ऐक्शन देखना चाहते हैं। आपकी उम्र चाहे कितनी ही हो लेकिन हर कोई उसी माहौल को देखना चाहता है।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours