बिलासपुर सिम्स में गूंजी किलकारी , छंट गई उदासी : कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

0 min read

बिलासपुर: कोरोना संक्रमण का दौर एक ओर जहां मुश्किलों भरा है वहीं डॉक्टर्स के समर्पण और सेवाभाव के चलते राहत भरी खबरें भी आ रही हैं। कोरोना काल की चुनौतियों के बीच विलासपुर सिम्स में डॉक्टर्स की टीम द्वारा सफल ऑपरेशन करने के कारण शहर की कश्यप कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय कोरोना पाॅजिटिव महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।  जिससे परिवार के सदस्य बहुत खुश हैं। वे कहते हैं कि बच्चे के जन्म ने हम सबके उदास चेहरे को रोशन कर दिया है। परिवार के ही एक सदस्य श्री राहुल वाधवानी ने बताया कि उनकी गर्भवती भाभी को 18 सितंबर को अचानक दर्द शुरू हो गया। इसके पहले 17 सितंबर को श्री राहुल के माता पिता की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, वे क्वारंटाइन थे। ऐसे समय में उन्होंने तुरन्त अपनी भाभी को सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने बताया की बच्चे की धड़कन कम चल रही है तुरन्त ऑपरेशन करना पड़ेगा। श्री राहुल बताते हैं कि इतनी विषम परिस्थितियों में सिम्स के विशेषज्ञों ने 19 सितम्बर को सुरक्षित प्रसव कराया । स्वस्थ बच्चे को देखकर परिवार के सभी लोग प्रसन्न हैं। श्री राहुल ने बताया कि सिम्स के डॉक्टर तस्नीम और डॉक्टर बिडवेकर की टीम द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया। सिम्स प्रबंधन और डॉक्टर्स की टीम की प्रशंसा करते हुए श्री राहुल कहते हैं कि इनके समर्पण एवं सेवाभाव के चलते ही बच्चे का  सुरक्षित जन्म हो पाया है, हम सदैव इनके आभारी रहेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours