बैटिंग तकनीक पर विराट से सीखें डेनली: नासिर हुसैन

1 min read

साउथैम्पटन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान () ने कहा है कि टीम के मौजूदा बल्लेबाज () को अगर बड़ा स्कोर करना है तो उन्हें अपनी तकनीक में बदलाव करना होगा। अगर वह ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें टीम में से अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है। डेनली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में 58 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 18 रन बनाकर शैनन गैब्रिएल का शिकार हो गए।

हुसैन ने डेली मेल में अपने कॉलम में लिखा है, ‘वह इस मैच में अपने कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का उदाहरण ले सकते हैं। बेन स्टोक्स ने 2019 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी अपनी तकनीक में बदलाव किए हैं।’ उन्होंने लिखा, ‘उन्होंने अपने स्टांस को खोला है और वह अब ऑफ साइड में अच्छी तरह से मूव कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।’

हुसैन ने भारतीय कप्तान () का भी उदाहरण दिया। उन्होंने लिखा, ‘एक और उदाहरण कोहली का है। जब वह 2014 में यहां आए थे, वह जेम्स एंडरसन की गेंद पर बार-बार बल्ले का किनारा देकर आउट हो रहे थे। दो साल पहले, वह अपनी क्रीज के बाहर खड़े हुए और गेंद को स्विंग होने से पहले ही खेलने लगे। इसका परिणाम शानदार रहा और उन्होंने एजबेस्टन में शतक जमाया।’

उन्होंने कहा, ‘डेनली को मानना पड़ेगा कि बदलाव करना होगा, चाहे इसके साथ थोड़ा जोखिम क्यों नहीं आए।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours