बॉक्सिंग डे टेस्ट: दर्शकों को स्टेडियम में आने की मिल सकती है अनुमति

1 min read

मेलबर्नभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में 26 दिसंबर से होने वाले मैच के लिए दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति मिल सकती है। विक्टोरिया प्रांत के पीएम डेनियल एंड्रयूज ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार शहर में होने वाली दो शीर्ष खेल प्रतियोगिताओं में दर्शकों को स्टेडियम में आने की स्वीकृति देने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और टेनिस ऑस्ट्रेलिया से बात कर रही है।

इन शीर्ष खेल प्रतियोगिताओं में भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट और ऑस्ट्रेलियन ओपन शामिल है। इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) वार्षिक बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी से वंचित हो सकता है क्योंकि विक्टोरिया राज्य कोरोना वायरस महामारी से अधिक प्रभावित है।

पढ़ें,

जुलाई से लॉकडाउन का सामना कर रहे विक्टोरिया में देश के कुल कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में से 75 प्रतिशत सामने आए हैं जबकि कुल मौतों में से 90 प्रतिशत मौतें इसी राज्य में हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया में संक्रमण के 26000 से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 800 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

एंड्रयूज ने कहा, ‘हमें देखना होगा कि दर्शकों की सुरक्षित संख्या क्या होगी। इस समय यह कहना काफी मुश्किल होगा कि यह संख्या क्या होगी। दर्शकों की संख्या क्या होगी, इस बारे में अभी फैसला करना हमारे लिए जल्दबाजी होगी। हम अधिक से अधिक लोगों को वहां देखना चाहते हैं, बशर्ते यह सुरक्षित हो।’

जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए मेलबर्न पार्क में आठ लाख से अधिक दर्शक पहुंचे थे जबकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट को देखने स्टेडियम में दो लाख से अधिक लोग पहुंचे थे। मेलबर्न की मेजबानी पर अनिश्चितता है और ऐसे में एडिलेड को भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया रूल्स फुटबॉल के फाइनल को भी पहली बार मेलबर्न के बाहर आयोजित जाएगा। यह अक्टूबर में ब्रिसबेन में होगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours