बॉर्डर खुले, पर गाजियाबाद-नोएडा में एंट्री नहीं

1 min read

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने हफ्तेभर से बंद अपनी सीमाएं आखिरकार खोल (Delhi Border Open) दी हैं। सोमवार यानी आज से यूपी-हरियाणा से दिल्ली आनेवाले लोगों को दिक्कत नहीं होगी। दूसरी तरफ दिल्लीवालों की दिक्कतें अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं। दिल्लीवाले जहां हरियाणा की तरफ आसानी से आ-जा सकते हैं वहीं उत्तर प्रदेश की सीमाएं अभी सील ही हैं।

पढ़ें-

हरियाणा और दिल्ली के बीच आना-जाना हुआ आसान
गुड़गांव और फरीदाबाद प्रशासन पहले ही बंदिशें हटा चुके हैं और वहां जाने के लिए किसी पास की भी जरूरत नहीं है। इसलिए गुड़गांव-फरीदाबाद की तरफ जाम भी नहीं लग रहे। लेकिन नोएडा और गाजियाबाद में आने-जाने के लिए अब भी पास की जरूरत है। अनिवार्य सेवा से जुड़े लोग पास दिखाकर ही आ-जा सकते हैं। केंद्र और दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को आईडी भी दिखाना होगा। हालांकि, गाजियाबाद की तरफ चेकिंग में कुछ छूट दिख रही है पुलिस उतनी सख्ती से पास चेक नहीं कर रही है।

दिल्ली सरकार ने यूपी और हरियाणा के बॉर्डर 8 जून तक के लिए सील किए थे। यूपी और हरियाणा ने दिल्लीवालों के लिए अपनी सीमाएं पहले ही सील की हुई थीं। गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा और गुड़गांव सभी जगहों के प्रशासन का कहना था कि दिल्ली की वजह से उनके इन इलाकों में कोरोना केस बढ़ रहे हैं। लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद उद्योग खुले तो लोगों को नौकरी आदि के लिए इधर-उधर जाने में दिक्कत होने लगी थी इसे देखते हुए बॉर्डर खोले गए। केंद्र सरकार ने भी राज्यों की सीमाओं को खोलने को कह दिया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours