भारतीय क्रिकेट के ‘बॉस’ हैं विराट कोहली: कोच शास्त्री

1 min read

नई दिल्लीमुख्य कोच ने टीम इंडिया के कैप्टन को भारतीय क्रिकेट का ‘बॉस’ बताते हुए कहा कि सहयोगी स्टाफ कप्तान का बोझ कम करने के लिए है। शास्त्री ने कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कप्तान ही बॉस है। कोचिंग स्टाफ का काम खिलाड़ियों को सकारात्मक और बेखौफ क्रिकेट खेलने के लिए तैयार करना है।’

57 वर्षीय शास्त्री स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आर्थटन, नासिर हुसैन और रॉब की से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘कप्तान मोर्चे से अगुआई करता है। हम उनका बोझ कम करते हैं लेकिन मैदान पर काम उसी का होता है। वही लय बनाता है और बनाये रखने में मदद करता है।’

देखें,

तीन साल पहले भारत के कोच बने शास्त्री ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के शीर्ष पर पहुंचने का श्रेय कोहली को दिया। उन्होंने कहा, ‘जब आप फिटनेस की बात करते हैं तो नेतृत्व ऊपर से होता है और वहां विराट हैं। उनका मानना है कि अगर उन्हें खेलना है तो दुनिया का सबसे फिट खिलाड़ी बनना है और हर हालात में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। वह फिटनेस पर काफी मेहनत करते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘सिर्फ अभ्यास की ही बात नहीं है बल्कि खानपान को लेकर भी वह काफी बलिदान देते हैं। एक दिन आकर विराट मुझसे बोले कि अब वह शाकाहारी हो गए हैं। अब वह इस तरह के मानदंड बनाते हैं तो दूसरों को प्रेरणा मिलती ही है।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours