रायपुर। प्रदेश में सरकार 1 अप्रैल से 50 शराब की दुकानें बंद करने जा रही है। मंत्री कवासी लखमा ने इस बात की जानकारी दी है। लखमा ने कहा कि बीजेपी हम पर शराबबंदी को लेकर हमला करती है, लेकिन हम नोटबंदी की तरह शराबबंदी लागू नहीं करेंगे। हम इसके लिए लोगों से राय लेंगे। गुजरात के शराबबंदी की ज्यादा बात होती है तो हम वहां जाकर भी अध्ययन करेंगे।
इसके साथ ही कवासी लखमा ने कहा कि जहां भी सार्वजनिक जगहों पर या मंदिर के पास शराब की दुकान होगी , उसे समिति बनाकर हटाने का प्रयास करेंगे। आपको बता दें कि बीजेपी शराबबंदी को लेकर लगातार सरकार पर हमला बोलती रही है।