भूटिया ने बताया, सफल स्ट्राइकर बनने के लिए क्या है जरूरी

1 min read

नई दिल्लीमहान भारतीय फुटबॉलर ने कहा कि सभी स्ट्राइकरों को नियमित रूप से गोल करने के सही मौके तलाशने के लिए ‘छठी इंद्री’ (Sixth Sense) को विकसित करना होगा। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) टीवी से बात करते हुए भूटिया ने कहा कि स्ट्राइकर तभी सफल हो सकता है, जब वह गोल करने के मौके को सही तरीके से परख सके।

भारत के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनने वाले भूटिया ने कहा, ‘यह उस छठी इंद्री के बारे में है। आपको यह पता करने की जरूरत है कि मौका कहा से बन रहा है। दुनिया के सबसे अच्छे स्ट्राइकरों में यह समझदारी है।’

देखें,

43 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘आपको स्थितियों को पढ़ने आना चाहिए। जब तक आप अपनी छठी इंद्री विकसित नहीं करते, आप एक सफल स्ट्राइकर नहीं होंगे।’

भारत के लिए 104 मैचों में 40 गोल करने वाले भूटिया ने कहा, ‘आप 10 मौके में से एक या दो बार ही गोल करने में सफल होते है ऐसे में आपको जो भी मौका मिले, उसमें पूरा जोर लगाना होता है।’

(खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट)

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours