मतदाताओं से निर्वाचन आयोग की अपील, कहा- मतदान केंद्र से बाहर रखें मोबाइल फोन

1 min read

रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव 2019 अब अंतिम पड़ाव की ओर है। वहीं, दूसरी ओर चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर है। राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में उतरकर अपने उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट करने की अपील करने में लगे हुए हैं।

इसी बीच निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के लिए निर्देश जारी किया है। मतदाताओं को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि मतदान केन्द्र के भीतर मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। निर्देश जारी करते हुए निर्वाचन आयोग ने कहा है कि मतदान केन्द्र में मोबाइल फोन लेकर न आए। यदि वे मोबाइल फोन लेकर आते हैं तो मतदान केन्द्र के बाहर उसे सुरक्षित रखने की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।

आयोग ने इस संबंध में सभी कलेक्टरों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी जिन्हें मतदान केन्द्र में प्रवेश का प्राधिकार है, वे आवश्यक संचार व्यवस्था के लिए मोबाइल फोन अपने साथ रख सकेंगे। परंतु किसी भी स्थिति में मतदान केन्द्र के भीतर इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे। पीठासीन अधिकारी निर्वाचन संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए मोबाइल फोन का उपयोग कर सकेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours