मलेरिया से 6वीं के छात्र की मौत, हॉस्टल अधीक्षक निलंबित

1 min read

नंद किशोर राना-बीजापुर- कलेक्टर केडी कुंजाम ने पोटा केबिन अधीक्षक पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया। यह मामला बीजापुर जिले के तोयनार पोटा केबिन आवासीय विद्यालय का है जहां पर अधीक्षक के  लापरवाही की वजह से  एक आदिवासी छात्र की  मौत हो गई । मृतक छात्र प्रमोद कुड़ियाम छठवीं कक्षा का छात्र था आवासीय पोटाकेबिन स्कूल में रहकर अध्ययन कर रहा था. मृतक प्रमोद पापनपाल का निवासी था। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि समय पर अधीक्षक ने प्रमोद का इलाज  और ध्यान भी नहीं दिया जिसके वजह से प्रमोद की मौत मलेरिया से  हो गई ।मलेरिया से छात्र की मौत के बाद जिला भाजपा इकाई ने जांच दल बनाकर छात्र के परिजनों से मिलने गृह निवास पापनपाल पहुंचे। परिजनों से मिलकर पूरी घटना की जानकारी लिया था।जन प्रतिनिधि मंडल के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने  कलेक्टर के डी कुंजाम को ज्ञापन सौंपा कर अधीक्षक के ऊपर उचित कार्यवाही की मांग किया था। कलेक्टर केडी कुंजाम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए जांच दल बनाकर जांच करवाया और पोटा केबिन अधीक्षक सुशील हेमला को शनिवार के निलंबित कर दिया। जिला भाजपा ईकाई की जांच दल  में भाजपा के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार मंडल अध्यक्ष भुवन सिंह चौहान पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ठाकुर जिला उपाध्यक्ष तिरुपति का  नवनिर्वाचित पार्षद नंदकिशोर राणा पार्षद संजय रिवानी अरविंद पुजारी सुरेश पता गिरी पूर्व सरपंच श्रीमती धनेश्वरी बाकडे सहित भाजपा के कार्यकर्ता सामिल थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours