क्या बोले नसीर
‘द वायर’ को दिए गए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में नसीर ने देश में बढ़ती सांप्रदायिकता पर भी चिंता जाहिर की है। साथ ही उन्होंने दूसरे कलाकारों के नजरिये पर भी बात की इंटरव्यू में खासतौर पर अनुपम खेर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं ट्विटर पर नहीं हूं, ट्विटर पर मौजूद इन लोगों के बारे में मैं वास्तव में चाहता हूं कि वे जिस चीज के बारे में विश्वास रखते हैं उस पर अपना मन बना लें।’
अनुपम खेर पर दिया कॉमेंट
उन्होंने कहा, ‘अनुपम खेर जैसे लोग काफी मुखर हैं। मुझे नहीं लगता कि उनको बहुत ज्यादा तवज्जो दिए जाने की जरूरत है, वह एक मसखरे हैं, उनके एनएसडी और एफटीआईआई के साथी सायकोपैथिक नेचर को बता सकते हैं, यह उनके खून में है और इसे वह नहीं बदल सकते। दूसरी तरफ जो लोग विरोध कर रहे हैं उन्हें फैसला लेना चाहिए कि वे कहना क्या चाहते हैं, हमें हमारी जिम्मेदारी याद न दिलाएं, हम अपनी जिम्मेदारी जानते हैं।’
दीपिका का भी किया जिक्र
इस बारे में बात करते हुए अनुपम ने आगे कहा, ‘यहां तक कि फिल्म इंडस्ट्री में यंग ऐक्टर्स और डायरेक्टर्स ने भी इस कानून के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है।’ बड़े सितारों के इस मुद्दे पर खामोश रहने पर उन्होंने कहा कि उनको अपने नुकसान का डर है। नसीर ने कहा कि का भी काफी नुकसान हो सकता है लेकिन वह वह पब्लिक में खुलकर अपनी एकजुटता दिखाने सामने आईं.