महाराष्ट्र: 8493 नए कोरोना केस, पुणे में सबसे ज्‍यादा खतरा

1 min read

मुंबई
महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार शाम राज्य में कोरोना के नए मामलों की रिपोर्ट जारी की है। प्रदेश सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8493 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा राज्य के अलग-अलग जिले में कोरोना से 228 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अभी 1,55,268 केस ऐक्टिव हैं, जिनमें सर्वाधिक मामले पुणे शहर में हैं।

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में कोविड से संक्रमित हुए 11 हजार 391 मरीजों को इलाज के बाद बीते 24 घंटे में डिस्चार्ज भी किया गया है। अब तक राज्य में कुल 6 लाख 4 हजार 358 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। इसके अलावा 4 लाख 28 हजार 514 लोग इलाज होने के बाद ठीक भी हो चुके हैं।

पुणे में सर्वाधिक ऐक्टिव मामले
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल ऐक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख 55 हजार 268 है। वहीं अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 20 हजार 265 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र के शहर पुणे में कोरोना के सबसे अधिक केस ऐक्टिव हैं। पुणे शहर में कोविड के कुल 39424 मामले ऐक्टिव हैं। वहीं ठाणे में 19818 और मुंबई में 17704 केस ऐक्टिव हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours