महाराष्‍ट्र में लगातार तीसरे दिन आए 2 हजार केस

1 min read

मुंबई
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 2100 नए मामले सामने आए जिससे कुल मामले बढ़कर 37,158 हो गए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी। मंगलवार को लगातार तीसरे दिन महाराष्ट्र में कोरोना के 2 हजार से अधिक केस मिले हैं।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को कोरोना से संक्रमण के 2100 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 37 हजार के पार पहुंच गई है। महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना के कुल 37,158 मामले सामने आ चुके हैं।

1202 मरीज ठीक होने के बाद घर गए
टोपे ने कहा कि रेकॉर्ड 1202 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसके साथ ही कोरोना से रिकवर हुए मरीजों की संख्या 9639 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मंगलवार को मिले मामलों के साथ मुंबई के भी आंकड़े शामिल हैं।

मुंबई में मिले 1411 केस
उन्होंने बताया कि बुधवार को मुंबई में 1411 केस सामने आए हैं। मुंबई में बुधवार को कोरोना के कुल 43 मरीजों की मौत हुई है। अगर पूरे आंकड़े की बात करें तो मुंबई में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 22563 तक पहुंच गई है। वहीं अब तक कुल 800 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours