सुकमाः- छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर अक्की राजू की मौत हो गई है। अक्की की मौत की पुष्टि बस्तर IG सुंदरराज पी ने की है। बताया जा रहा है कि वह पिछले कई दिनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहा था।
जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले के सरहदी इलाके में नक्सली नेता अक्की राजू की मौत हुई है। 14 अक्टूबर को दाह संस्कार किया गया। वहीं इसे लेकर माओवादियों के सेंट्रल कमेटी प्रवक्ता अभय ने प्रेस नोट जारी किया है। RK पर 50 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था। फिलहाल पुलिस भी अक्की के मौत के बारे में जानकारी जुटा रही है।
हाल ही में कई बड़े नक्सली नेताओं की मौत
पिछले कुछ महीनों में कई बड़े नक्सली नेताओं की मौत हुई है। हाल ही में 15 लाख के इनामी नक्सली विनोद ने भी बीमारी के चलते दम तोड़ा था। कोरोना से भी कई नक्सली नेताओं की जान गई है। 10 जून को नक्सली कट्टी मोहन राव, 21 जून को 40 लाख रुपये का इनामी हरिभूषण और 22 जून को महिला नक्सली भारतक्का की मौत हो गई थी । इसके अलावा देवे, रूपी, गंगा, सुदरु, मुन्नी, रीना समेत कई अन्य नक्सलियों की भी मौत हुई है।