माया बोलीं, BJP लगवाए परशुराम प्रतिमा तो…

1 min read

लखनऊ
यूपी में इन दिनों परशुराम पर राजनीति जोरों पर है। समाजवादी पार्टी से बड़ी परशुराम की मूर्ति स्थापित करने के ऐलान के बाद बीएसपी सुप्रीमो ने कहा है कि बीजेपी सरकार यूपी में परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करें। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा करने पर विफल रहती है तो सत्ता में आने पर बीएसपी इसे कराएगी।

मायावती ने कहा, ‘मुझे मीडिया के माध्यम से यह पता चला है कि बीजेपी ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो उनकी सरकार श्री परशुराम की भव्य प्रतिमा स्थापित करेगी। अगर ऐसा होता है, तो हमारी पार्टी विरोध नहीं करेगी बल्कि उसका स्वागत करेगी। बीजेपी सरकार को ऐसा करने में देर नहीं करनी चाहिए। मुझे लगता है कि उन्हें इसे जल्द पूरा करना चाहिए।’

मायावती ने आगे कहा, ‘सरकार को उनके जन्मदिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करना चाहिए क्योंकि उनके अनुयायियों की मांग है। अगर उन्होंने यह नहीं किया तो हमारी सरकार सत्ता में यह काम पूरा करेगी।’

इससे पहले कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने भी सरकार से सार्वजनिक अवकाश की मांग की थी। जितिन प्रसाद ने ट्वीट किया था, ‘जन-जन की आस्था के प्रतीक भगवान परशुराम जी जयंती पर वर्षो से चला आ रहा राजकीय अवकाश जो अब उ.प्र.में निरस्त है। सरकार उनकी जयंती पर पुनः प्रारम्भ कर ब्रह्म समाज की भावनाओं की कद्र करे।’

वहीं बीजेपी ने विपक्षी दलों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस और एसपी-बीएसपी के पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है। डेप्युटी सीएम केशव मौर्य ने कहा, ‘भगवान परशुराम को लेकर विपक्षी पार्टियां भले ही सियासत कर रही हों, लेकिन हकीकत यह है कि एसपी- बीएसपी और कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गई हैं।इनके पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है।’

केशव मौर्य ने आगे कहा, ‘तीनों पार्टियां इसलिए बेवजह के विवाद खड़े करती हैं। तीनों पार्टियां 2022 का विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने की तैयारी में हैं, लेकिन साथ लड़ने के बावजूद तीनों पार्टियों को पिछले चुनावों की तरह ही हार का सामना करना पड़ेगा।’

बता दें कि हाल ही में समाजवादी पार्टी की ओर से भगवान परशुराम की मूर्ति लगाने की बात कही गई थी तो रविवार बीएसपी ने उससे बड़ी मूर्ति का दावा कर दिया। दरअसल, समाजवादी पार्टी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के हर जिले में भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाई जाएगी। इसके बाद बीएसपी की ओर से मायावती ने सामने आकर मूर्ति लगवाने की बात कही।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours