मास्‍क पहना नहीं और गाड़ी लेकर निकल पड़े, दिल्‍ली पुलिस ने काटा चालान

1 min read

दिल्‍ली सरकार ने सार्वजनिक जगहों (Public places in Delhi) पर हर किसी के लिए मास्‍क पहनना अनिवार्य किया है। इसके अलावा सोशल डिस्‍टेंसिंग फॉलो करनी है। अनलॉक के तहत, लोगों को बाहर निकलने की खासी छूट मिली हुई है। दिल्‍ली में जहां जुलाई के महीने में कोरोना के मामले (Corona cases in Delhi) कम हो रहे थे, वहीं अगस्‍त में केसेज की संख्‍या फिर बढ़ी है। इसका सीधा मतलब है कि संक्रमण रोकने में लापरवाही हो रही है। लोग पब्लिक प्‍लेसेज पर सावधानी भी नहीं बरत रहे। शनिवार को जब दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) ने गाड़‍ियां लेकर निकले लोगों को चेक करना शुरू किया तो बड़ी संख्‍या में लोग बिना मास्‍क (Without mask) के घूमते दिखे। पुलिस ने सबका चालान काट दिया।

Delhi traffic police challan: बिना मास्‍क लगाए बाहर निकलने पर पाबंदी है। इसके बावजूद कुछ लोग मान नहीं रहे हैं। दिल्‍ली की सड़कों पर गाड़ी लेकर निकले ऐसे लोगों का पुलिस ने चालान काट दिया।

मास्‍क पहना नहीं और गाड़ी लेकर निकल पड़े, दिल्‍ली पुलिस ने काटा चालान तो उतरे चेहरे

दिल्‍ली सरकार ने सार्वजनिक जगहों (Public places in Delhi) पर हर किसी के लिए मास्‍क पहनना अनिवार्य किया है। इसके अलावा सोशल डिस्‍टेंसिंग फॉलो करनी है। अनलॉक के तहत, लोगों को बाहर निकलने की खासी छूट मिली हुई है। दिल्‍ली में जहां जुलाई के महीने में कोरोना के मामले (Corona cases in Delhi) कम हो रहे थे, वहीं अगस्‍त में केसेज की संख्‍या फिर बढ़ी है। इसका सीधा मतलब है कि संक्रमण रोकने में लापरवाही हो रही है। लोग पब्लिक प्‍लेसेज पर सावधानी भी नहीं बरत रहे। शनिवार को जब दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) ने गाड़‍ियां लेकर निकले लोगों को चेक करना शुरू किया तो बड़ी संख्‍या में लोग बिना मास्‍क (Without mask) के घूमते दिखे। पुलिस ने सबका चालान काट दिया।

हेलमेट था पर मास्‍क नहीं, कटा चालान
हेलमेट था पर मास्‍क नहीं, कटा चालान

ये जनाब हेलमेट तो लगाए हुए थे मगर मास्‍क नहीं पहना था। इससे कोरोना को फैलने का पूरा चांस था। पुलिस ने पकड़ा तो फोटो खिंच गई।

कार में भी मास्‍क जरूरी है!
कार में भी मास्‍क जरूरी है!

बहुत से लोगों को गलतफहमी है कि कार के भीतर मास्‍क लगाना जरूरी नहीं है। ये सच नहीं है। आपको कार में रहते हुए भी मास्‍क पहनना है।

केसेज बढ़ने पर सरकार ने दिखाई सख्‍ती
केसेज बढ़ने पर सरकार ने दिखाई सख्‍ती

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सरकार ने कोविड-19 दिशा-निर्देशों के सख्त पालन के लिए निर्देश जारी किए हैं।

कई जगहों पर चल रही चेकिंग
कई जगहों पर चल रही चेकिंग

दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस राजधानी में कई जगहों पर चेकिंग अभियान चला रही है। इसके अलावा कैमरों की मदद भी ली जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours