मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कोविड महामारी से बचाव हेतु दिशानिर्देशों का पालन करने मतदान दलों को दिलाई शपथ

1 min read

रायपुर/ 8 अक्टूबर 2020/छत्तीसगढ़ राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना कंगाले ने आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के माधवराव सप्रे शासकीय महाविद्यालय गौरैला में मरवाही विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 अंतर्गत नियोजित मतदान दलों के चल रहे प्रशिक्षण कार्य का प्रत्यक्ष अवलोकन किया और आवश्यक दिशानिर्देश दिये। 
उन्होंने मतदान दलों को कोविड 19 महामारी से बचाव हेतु सभी दिशानिर्देशों का अक्षरशः पालन करने की शपथ दिलाई। मतदान दलों ने शपथ लिया कि  हम कोविड-19 महामारी के इस काल में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए उपयुक्त व्यवहार एवं जारी समस्त दिशा-निर्देशों तथा नियमों का अक्षरशः पालन करेंगे।निर्वाचन कार्य और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रचार-प्रसार के दौरान मास्क का प्रयोग करेंगे।  अपने सभी सहयोगियों को भी मास्क पहनने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने एवं उचित सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु प्रेरित करेंगे।संक्रमण के इस दौर में निर्वाचन सम्बन्धी हर कार्य सुरक्षा और सतर्कता के साथ करेंगे। 
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, अपर कलेक्टर श्री अजीत बसंत, सहायक कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, उपजिलानिर्वाचन अधिकारी श्री डिगेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours