मूलनिवासी दिवस ईसाई मिशनरियों की साजिश: RSS

1 min read

नई दिल्लीविश्व के आयोजनों से भारत के आदिवासियों को जोड़ने की कोशिशों के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक गहरी साजिश देखता है। संघ का मानना है कि आदिवासियों को हिंदू समाज से इतर करने की यह ईसाई मिशनरियों की एक सोची-समझी चाल है। भारत में रहने वाले सभी मूलनिवासी हैं, लेकिन आदिवासियों को ही मूलनिवासी बताकर उनको भड़काने की कोशिश हो रही है। यह भारत में रहने वाले लोगों को बांटने की साजिश है। हालांकि, आदिवासी समाज इस चाल से वाकिफ है।

संघ ने चलाई ‘सब भारतवासी मूलनिवासी’ मुहिम
संघ से जुड़े स्वयंसेवकों ने रविवार को आयोजित विश्व मूलनिवासी दिवस के खिलाफ ‘सब भारतवासी मूलनिवासी’ मुहिम चलाई। दरअसल, दुनिया भर के देशों के मूल निवासियों के मानवाधिकारों के संरक्षण का हवाला देते हुए वर्ष 1982 में यूएनओ ने एक उप-आयोग बनाया था, जिसकी पहली बैठक 9 अगस्त 1982 को हुई थी। 9 अगस्त 1994 को जेनेवा में विश्व का पहला अन्तर्राष्ट्रीय मूलनिवासी दिवस आयोजित किया गया था। जिसके बाद से हर साल 9 अगस्त को विश्व मूल निवासी दिवस के आयोजन की शुरूआत हुई।

भारत में सभी मूल निवासी
यूएनओ के मुताबिक, मूलनिवासियों के संस्कृति, भाषा, उनके मूलभूत हक अधिकारों के संरक्षण के लिए यह पहल हुई। इस पर आरएसएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने आईएएनएस से कहा, ‘‘भारत पहले ही दुनिया को बता चुका है कि हमारे यहां रहने वाले सभी मूल निवासी हैं। संयुक्त राष्ट्र में भी स्थिति स्पष्ट हो चुकी है। भारत में जनजातीय समाज को सभी तरह के संवैधानिक अधिकार पहले से मिले हुए हैं। दुनिया को भारत से सीखने की जरूरत है। ऐसे में यहां मूलनिवासी दिवस मनाने का कोई औचित्य नहीं है।

पहले भारत के संविधान का अध्ययन करें
मूल निवासी दिवस मनाने वालों को पहले भारत के संविधान और जनजातीय समाज को मिले अधिकारों का अध्ययन करना चाहिए।’’ एक अन्य संघ पदाधिकारी ने इस दिवस के आयोजन के पीछे लेफ्ट और इसाई मिशनरियों का हाथ बताया। उन्होंने कहा कि मिशनरियां, बड़े पैमाने पर झारखंड, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में आदिवासियों का धर्मांतरण कराने में लिप्त हैं। आदिवासियों को हिंदुओं से अलग धर्मकोड देने की भी मांगें ऐसी ताकतें उठातीं रहीं हैं। आदिवासियों की अलग पहचान गढ़ने की कोशिश हो रही है, जबकि आदिवासी हिंदू समाज के ही अंग हैं। यह हिंदुओं के खिलाफ एक साजिश के तहत मूल निवासी थ्योरी गढ़ने की कोशिश हो रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours