मोहम्मद शमी का बर्थडे, कोहली ने दी यह अहम सलाह

नई दिल्ली
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज गुरुवार तीन सितंबर को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं.

शमी, इस समय इंडियन प्रीमियर लीग के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के साथ यूएई में हैं। आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होगी।

मोहम्मद शमी- इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार- के साथ भारतीय पेस बैटरी का अहम हिस्सा हैं।

शमी के इस जन्मदिन के मौके पर भारतीय कप्तान ने उन्हें बधाई दी। कोहली ने ट्वीट किया, ‘हैपी बर्थडे मोहम्मद शमी। मेहनत और बोलिंग दोनों करते रहो दबा के।’

2019 वर्ल्ड कप में शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ हैटट्रिक ली थी। वह वर्ल्ड कप में हैटट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे। इससे पहले चेतन शर्मा ने 1987 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैटट्रिक ली थी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी शमी को जन्मदिन की बधाई दी है। बोर्ड ने जन्मदिन के मौके पर शमी के साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिए गए पारी में पांच विकेट को याद किया है। शमी ने 49 टेस्ट मैचों में भारत के लिए 180 विकेट लिए हैं। वहीं 77 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उनके नाम 144 विकेट हैं। 11 टी20 इंटरनैशनल मैच में उन्होंने 12 विकेट अपने नाम किए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours