मौजूदा हालात से सामंजस्य बैठा रहा हूं: विक्टर एक्सलसेन

1 min read

नई दिल्ली
डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी (Viktor Axelsen) ने कहा कि कोविड-19 (Covid- 19) महामारी के कारण बने हालात से सामंजस्य बैठाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि जब प्रतिस्पर्धी खेल की शुरूआत हो तो उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ें। इस साल मार्च में ऑल इंग्लैंड का खिताब जीतने वाले एक्सेलसेन ने कहा कि उनके देश में स्थिति काफी बेहतर है, जिसके कारण उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है।

उन्होंने ‘वियोन चैनल’ से बातचीत में कहा, ‘हम भाग्यशाली हैं कि हमारे यहां स्थिति में काफी सुधार हुआ है। हम अभ्यास के लिए वापसी करने में सफल रहे हैं। हम पूरे दमखम से अभ्यास नहीं कर रहे हैं लेकिन कोर्ट पर लगभग डेढ़ घंटे का समय बीता रहे हैं। सीमित संख्या में खिलाड़ी ने अभ्यास शुरू किया है और मैं कोर्ट पर फिर से वापसी कर के खुश हूं।’

चोट के कारण पिछले सत्र में लंबे समय तक कोर्ट से दूर रहे इस खिलाड़ी से जब खेल से अनचाहे ब्रेक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं इस मौके का फायदा कड़ी मेहनत से मजबूत वापसी कर के उठाना चाहता हूं। मैं वैसी चीजों पर ध्यान दे रहा हूं, जो मेरे नियंत्रण में हैं। मैं परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने की कोशिक कर रहा हूं। उम्मीद है कि इस ब्रेक से मुझे फायदा होगा।

कोरोना वायरस महामारी के कारण ओलिंपिक के एक साल तक टलने के बारे में पूछे जाने पर पूर्व विश्व चैम्पियन ने कहा, ‘खेलों का आयोजन 2020 में ही होना चाहिए था लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए इसे स्थगित करने का फैसला सही था। ओलिंपिक में अभी एक साल से अधिक का समय है लेकिन मै उसे ध्यान में रख कर तैयारी कर रहा हूं।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours