यह कैसी लूट? दिल्ली में आमों पर टूट पड़ी भीड़

1 min read

नई दिल्ली
कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से काम-धंधा कम है, दुकानदार इससे दुखी थे कि अब लूट की खबरें भी आने लगी हैं। दिल्ली में दिन-दहाड़े आमों की लूट हो गई। यह काम किसी गुंडे-बदमाश ने नहीं आम लोगों ने ही किया। देखते ही देखते दुकानदार को 30 हजार रुपये की चपत लग गई।

यह घटना राजधानी दिल्ली के जगतपुरी इलाके की है। खबरों के मुताबिक, वहां छोटे नाम के शख्स ने आम की ठेली लगाई हुई थी। आम ज्यादा थे तो उसने कुछ पेटियां सड़क किनारे रखी हुई थीं। बुधवार की बात है, पास में अचानक एक झड़प हुई और फिर कुछ लोग आए और दुकानदार छोटे से भी ठेली हटाने को कहने लगे।

राह चलते लोगों ने रुक-रुककर लूटे आम
छोटे के मुताबिक, वह ठेली को आगे बढ़ाने लगा, कुछ आगे ही पहुंचा था। इतने में पीछे रखीं आम की पेटियों पर लोगों ने हाथ साफ कर दिया। मौके का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें साफ दिख रहा है कि जिसके हाथ में जितने आम आए वह लेकर चलता बना। स्कूटर, साइकल, रिक्शा पर से उतर-उतरकर लोगों ने आम लूटे।

छोटे के मुताबिक, उसके पास आम की 15 पेटियां थीं, जिसमें करीब 30 हजार का माल था। लोग सब लूटकर ले गए। शख्स ने पुलिस में शिकायत तो दी है लेकिन अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours