यूं पहुंच गया कोरोना, जमात का ट्रेन कनेक्शन

1 min read

नई दिल्ली
निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल लोगों में से कई में जानलेवा कोरोना वायरस की पुष्टि ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। जमाती दिल्ली से 5 ट्रेनों के जरिए देश के अलग-अलग हिस्सों में गए। इससे इन रूटों पर जमाती जिन ट्रेनों से गए उसके यात्रियों को ढूंढा जा रहा है। इसके अलावा जमाती जिन गंतव्यों पर गए उन जगहों को कोरोना के हॉटस्पॉट के तौर पर चिह्नित किया गया है।

जमातियों से कोरोना, देश के 5 हॉटस्पॉट
जिन ट्रेनों के जरिए जमाती अपनी जगहों पर गए उसे कोरोना का हॉटस्पॉट माना जा रहा है। जमातियों के ट्रेन कनेक्शन ने कई राज्यों को परेशान कर रखा है। जमाती 13 से 19 मार्च तक 5 ट्रेनों से दिल्ली से रवाना हुए थे। इनमें आंध्र प्रदेश को जानेवाली दुरंतो एक्सप्रेस, चेन्नै तक जाने वाली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस, चेन्नै को ही जानेवाली तमिलनाडु एक्सप्रेस, नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस और एपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल हैं। आइए जानते हैं जमातियों के कोरोना केस का ट्रेन कनेक्शन

पढ़ें,

नई दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस
दिल्ली ने चलने वाली यह ट्रेन 16-17 मार्च को कानपुर, गया, बोकारो होते हुए रांची गई। इस ट्रेन में मलेशिया की रहने वाली एक महिला कोरोना पीड़ित थी। अब वह महिला जिस कोच में थी उसमें मौजूद 60 यात्रियों की तलाश की जा रही है। इस महिला के कारण ही झारखंड में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है।

तमिलनाडु एक्सप्रेस
हजरत निजामुद्दीन से यह ट्रेन 13-14 मार्च को चलकर ग्वालियर, झांसी, भोपाल, नागपुर, वारंगल, विजयवाड़ा होते हुए चेन्नै पहुंची थी। इस ट्रेन में तबलीगी जमात के करीब 110 लोग थे। तमिलनाडु में जमातियों के पहुंचने के बाद कोरोना पीड़ितों की संख्या अचानक तेजी से बढ़ी थी। अब इन यात्रियों के संपर्क में आने वालों लोगों को तलाशकर उन्हें क्वारंटीन किया जा रहा है।

पढ़िए,

निजामुद्दीन चेन्नै दुरंतो एक्सप्रेस
यह ट्रेन 18-19 मार्च को चेन्नै के लिए रवाना हुई थी। इस ट्रेन के दो यात्री कोरोना पीड़ित थे और वे विजयवाड़ा उतरे थे। प्रशासन अब इन दो यात्रियों के संपर्क में आने वालों लोगों को ढूंढ रही है। इसमें से कुछ लोगों को उनके घरों में क्वारंटीन किया गया है।


ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस

यह ट्रेन 18 को नई दिल्ली से रवाना होकर मथुरा, धौलपुर, झांसी, विजयवाड़ा होते हुए 20 मार्च को चेन्नै पहुंची थी। इस ट्रेन में तबलीगी जमात को दो लोग कोरोना पीड़ित पाए गए। अब प्रशासन के लिए इन लोगों के संपर्क में लोगों को ढूंढ रही है। ये जगहें अब कोरोना के हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित किए गए हैं।

एपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 13 मार्च को हजरत निजामुद्दी से चली थी और 15 मार्च को तिरुपति मेन पहुंची थी। इस ट्रेन में जमात में शामिल 10 इंडोनेशियाई नागरिक तिरुपति मेन पहुंचे थे। राज्य सरकार अब इनके संपर्क में आए सभी लोगों की तलाश कर रही है।

पढ़ें, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में बढ़े मामले
बता दें कि आंध्र प्रदेश में अब तक 190 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं और 1 लोग की मौत हुई है। तमिलनाडु में 485 कोरोना पीड़ित मिले हैं और 3 लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में भी कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ी है। यहां 269 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं और 7 लोगों की मौत हुई है।

पढ़िए,

गृह मंत्रालय ने दिया था तबलीगी की गतिविधि की जानकारी
गृह मंत्रालय ने भी देशभर में तबलीगी जमात से जुड़ी गतिविधियों का ब्योरा दिया है। इसके मुताबिक, जमात ने देशभर में धर्म प्रचार का कार्यक्रम ‘चिल्ला’ चला रखा था। इसके लिए सैकड़ों देसी-विदेशी प्रचारकों ने देश के अलग-अलग हिस्सों का दौरा किया। गृह मंत्रालय के मुताबिक, 21 मार्च तक 824 विदेशी मुसलमान देश के विभिन्न हिस्सों में इस्लाम का प्रचार कर रहे थे जबकि 216 विदेशी निजामुद्दीन मरकज में मौजूद थे। ये विदेशी मुस्लिम इंडोनेशिया, मलेशिया, थाइलैंड, नेपाल, म्यामांर, बांग्लादेश, श्रीलंका और किर्गिस्तान से आकर तबलीग के धर्म प्रचार के काम में जुटे थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours