यूपी: कोरोना के 1733 नए केस, कुल 45,177

1 min read

लखनऊ
उत्तर प्रदेश में दो दिन के लॉकडाउन के बावजूद कोरोना की रफ्तार बरकरार है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना (Coronavirus in Uttar Pradesh) के 1733 नए मामले (Corona New Cases) सामने आए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या अब 1084 हो गई है। अब मरीजों की कुल संख्या 45,177 हो गई है। इसमें से सिर्फ 16445 ही ऐक्टिव केस हैं, बाकी के मरीज ठीक हो चुके हैं।

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 27,634 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि कोरोना संक्रमण से अब तक 1084 लोगों की मौत हुई है। प्रसाद ने बताया कि 16,445 कोविड-19 मरीज इस समय उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के सामने आए 17,33 नए मामलों को मिलाकर यूपी में कुल 45,177 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

गुरुवार को हुई रेकॉर्ड 54 हजार से ज्यादा सैम्पल्स की टेस्टिंग
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 16454 लोगों को आइसोलेशन वार्ड मे रखा गया है। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कुल 54207 सैम्पल्स का कोविड टेस्ट किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आरोग्य सेतु एप के जरिए अब तक 2 लाख 86 हजार 406 लोगों को एलर्ट जारी हुआ है और फोन कर उनका हाल चाल लिया गया है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 1 लाख 51 हजार बेड्स की व्यवस्था रिजर्व में है। प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए कोरोना उपचार के रेट निर्धारित हैं।

पढ़ें:

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours