रेप मामले में जेल में बंद यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की जमानत याचिका मंजूर कर ली गई है। की लखनऊ बेंच ने को 2 महीने की राहत दी है। बता दें कि गायत्री प्रजापति लखनऊ जेल में बंद थे।
गायत्री प्रजापति को देश छोड़कर कहीं भी बाहर जाने की अनुमति नहीं है। 5 लाख के पर्सनल बॉन्ड और दो जमानतदारों की शर्त के साथ गायत्री को जमानत दी है। गायत्री प्रजापति अखिलेश यादव सरकार में खनन मंत्री रहे हैं।
लखनऊ जेल में बंद हैं गायत्री प्रजापति
बता दें कि दुष्कर्म के मामले में गायत्री प्रसाद प्रजापति लखनऊ जेल में बंद हैं। पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अंतरिम जमानत अर्जी दाखिल की थी। लखनऊ बेंच ने गायत्री प्रजापति को सशर्त अंतरिम जमानत दी है।
कोरोना का हवाला देकर मांगी थी जमानत
गायत्री प्रजापति ने कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बताकर इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत देने की मांग की थी। फिलहाल गायत्री प्रजापति का लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज चल रहा है। इससे पहले गायत्री प्रजापति की याचिका को दो बार खारिज कर दिया गया था।