अब तक आपने बड़े पर्दे के Gully Boy यानी रणवीर सिंह से मुलाकात कर ली होगी. आईए हम आज आपकी मुलाकात असली Gully Boy से कराते हैं जो रणवीर सिंह की फिल्म के लिए इस्परेशन बने थे. इस Gully Boy का नाम है विवान फर्नांडिस.
Gully Boy फिल्म पर विवान ने कहा, ‘जब जोया (Gully Boy की डायरेक्टर) पहली बार आईं और मुझसे मिलीं, तो मुझे इस बात पर संदेह था कि वह फिल्म बनाएंगी या नहीं. लेकिन उन्होंने फिल्म बनाई और इसे हर जगह दिखाया जा रहा है.’ विवान ने कहा – ‘मस्त लग रहा है. सब लोगों को भी मजा आ रहा है ये मूवी देख के. लोग मुझे बुला कर कह रहे हैं कि उन्हें फिल्म पसंद आई. फिल्म रिलीज होने के बाद मुझे लग रहा है कि मेरे कंधों पर भार बढ़ गया है.’
विवान ने कहा, ‘मेरे सामने सब कुछ हुआ. जब जोया स्क्रिप्ट शुरू कर रही थी, उन्होंने मुझसे बात की. हम बाहर गए. वह हमारे शो में आईं. मैं फिल्म की म्यूजिक में भी शामिल था. मैंने दो साल पहले ‘अपना टाइम आएगा’ गाना लिखा था. ये दो अलग-अलग गाने थे. पहला था सबका टाइम आएगा और फिर आजादी और दूरी. जिसे जावेद अख्तर ने कविता के तौर पर लिखी थी और मैंने उसे रैप सॉन्ग में बदल दिया था. और मेरी गली में… गाना मेरे लिए बहुत खास क्योंकि यह मेरा पहला गाना था और जोया इसे पहले ही फिल्म में लाने के लिए सोच चुकी थी.’
विवान ने Gully Boy फिल्म के उनके जीवन से प्रभावित होने के सवाल पर कहा कि ‘यह सिर्फ छोटा सा हिस्सा है. बॉम्बे का हर आदमी महसूस करेगा कि यह फिल्म उसी पर आधारित है. फिल्म में जो दिखाया गया है हम उससे कभी न कभी गुजरें हैं. पूरे डैड एंगल का उपयोग किया गया है – मुझे पता है कि बहुत से लोग हैं जिन्होंने इसे जीया है. पूरा रैप सीन बहुत ही प्रेरणादायक था क्योंकि गाना ‘मेरे गली में’ पूरे दृश्य को उधेड़ कर रख दिया और इतनी प्रतिभा निकाली.’
यह पूछे जाने पर फिल्म के बाद आपकी जिन्दगी में क्या बदलाव आया है, विवान ने कहा- मैं सिर्फ यह चाहता हूं कि मेरे जैसे नए कलाकारों और युवा कलाकारों के लिए और अधिक दरवाजे खुले जिनका कोई सपना है और वह अपनी कला के जरिये कुछ करना चाहते हैं. गली बॉय के जरिये अब सामान्य रूप से न केवल हिप-हॉप के लिए बल्कि इंडिपेंडेंट म्यूजिक के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म मिलेगा.