योगी को निर्वाचन आयोग की हिदायत, कहा- भविष्य में रहें सावधान

चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन करने के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चेतावनी दी है. आयोग ने योगी को हिदायत देते हुए कहा कि वो आगे से ऐसी गलती न दोहराए. चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ के बयान की निंदा करते हुए कहा, ‘वरिष्ठ नेता होने के नाते भविष्य में अपने कथनों पर सावधानी बरतें.’

इससे पहले बुधवार को चुनाव आयोग ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के ‘मोदी जी की सेना’ वाले बयान पर नोटिस जारी किया था. आयोग ने योगी आदित्‍यनाथ से 5 अप्रैल शाम 5:00 बजे तक जवाब देने के लिए कहा है.

हालांकि ये नोटिस चुनाव आचार संहिता के तहत नहीं दिया गया है. बल्कि चुनाव आयोग के उस दिशा-निर्देश के तहत जारी किया गया है जिसमें चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को कहा था कि चुनाव प्रचार में जवानों की तस्वीर या सेना का सन्दर्भ देने से बचे.

हालांकि ये नोटिस चुनाव आचार संहिता के तहत नहीं दिया गया है. बल्कि चुनाव आयोग के उस दिशा-निर्देश के तहत जारी किया गया है जिसमें चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को कहा था कि चुनाव प्रचार में जवानों की तस्वीर या सेना का सन्दर्भ देने से बचे.

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को गाजियाबाद में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. गाजियाबाद में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि ‘कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे और मोदी जी की सेना उन्हें सिर्फ गोली और गोला देती है. यह अंतर है. कांग्रेस के लोग मसूद अजहर जैसे आतंकियों के लिए जी का इस्तेमाल करते हैं, मगर पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार आतंकियों के कैंप पर हमले कर उनका कमर तोड़ती है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours