नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस का असर खेल जगत पर भी पड़ा है और इस महामारी से बचाव के तौर पर भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन घोषित है। ऐसे में खेल जगत की दिग्गज हस्तियां अपने-अपने घर पर समय बिता रही हैं। इस बीच जर्मनी के फुटबॉलर मेसुत ओजिल ने रमजान के महीने में मुस्लिमों की मदद का फैसला किया है।
2014 में वर्ल्ड कप जीतने वाली जर्मनी टीम का हिस्सा रहे ओजिल ने तुर्की चैरिटी को करीब 75 लाख रुपये डोनेट किए हैं जिससे रमजान के महीने में 16 हजार मुस्लिमों के खाने का इंतजाम किया जाएगा। डेली सबाह की रिपोर्ट के अनुसार, इस चैरिटी के मुखिया केरेम किनिक ने ओजिल का धन्यवाद दिया और भरोसा दिलाया कि जल्दी ही लोगों को खाने के पैकेट पहुंचाने शुरू कर दिए जाएंगे।
पढ़ें,
फुटबॉल क्लब आर्सेनल के स्टार खिलाड़ी ओजिल अपने दान के कारण चर्चा में रहते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक हजार बच्चों की जिंदगी बदलने की वाली सर्जरी के लिए गुप्त तौर पर पैसे दिए थे। हालांकि ओजिल उस समय विवादों में आ गए थे, जब उन्होंने लॉकडाउन के कारण सैलरी कटौती का विरोध किया था।
(एजेंसी से इनपुट)