नई दिल्ली: दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की देर रात दो बजे तक बैठक चलती रही. इस बैठक में पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और किरन रिजिजू सहित कई केंद्रीय मंत्री वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
भारतीय जनता पार्टी अब सोमवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में शनिवार देर रात हुई 8 घंटे की मैराथन बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन के बाद यह फैसला लिया गया.
दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की देर रात दो बजे तक बैठक चलती रही. इस बैठक में पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और किरन रिजिजू सहित कई केंद्रीय मंत्री वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में 11 राज्यों की विभिन्न लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि पार्टी सोमवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी. पहले शनिवार को ही यह लिस्ट आने की उम्मीद थी.