रात 9 बजे, 9 मिनट: मोदी पर तंज कस घिरे थरूर

1 min read

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार रात 9 बजे से 9 मिनट के लिए देशवासी अपने-अपने घरों की बत्तियां बुझा देंगे और कैंडल, दीपक, टॉर्च या मोबाइल फ्लैशलाइट जलाएंगे। मोदी की इस अपील पर समर्थक और विरोधियों के बीच सोशल मीडिया पर जंग जारी है। दोनों तरफ से एक से बढ़कर एक तर्क-कुतर्क दिए जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लि. की एक चिट्ठी के हवाले से पीएम पर तंज कसा तो जवाब में इन्फोसिस के पूर्व डायरेक्टर और अक्षय पात्र के संस्थापक टीवी मोहन दास पई ने थरूर को अनाड़ी बता डाला।

थरूर का पीएम पर तंज
थरूर ने यूपी पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लि. के लोड डिस्पैच सेंटर की चिट्ठी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘रविवार को 9 बजे रात में बिजली की मांग अप्रत्याशित कमी हो जाएगी और फिर 9.09 बजे अचानक बहुत बढ़ जाएगी। इस कारण इलेक्ट्रिकल ग्रिड क्रैश कर सकते हैं।’ कांग्रेस सांसद ने लिखा, ‘इसलिए इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड्स रात 8 बजे से ही बिजली काटने और 9.09 बजे वापस देने की सोच रहे हैं।’ उन्होंने तंज किया, ‘प्रधानमंत्री ने एक और चीज पर विचार नहीं किया।’

चिट्ठी में क्या है
दरअसल, थरूर और पई के बीच छींटाकशी का कारण जो चिट्ठी बनी है, उसमें अचानक लोड शेडिंग और फिर अचानक हाई पावर डिमांड के कारण कुछ संभावित परेशानियों का जिक्र किया गया है। इन परेशानियों से बचने के लिए संबंधित विभागों और कर्मचारियों को कुछ निर्देश भी दिए गए हैं। मतलब साफ है कि कल रात 9 बजे से 9 मिनट के लिए घरों की लाइटें बुझाने पर इतनी पावर ग्रिडों पर ऐसी कोई आफत नहीं आने वाली जिसे संभाला नहीं जा सके। चिट्ठी में भी यह नहीं कहा गया है। यह चिट्ठी विभाग के अंदर दिशा-निर्देश तय करने के लिए एक औपचारिकता मात्र है। हालांकि, जब कांग्रेस सांसद ने जब इसके बहाने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा तो वह खुद भी पई के शिकार हो गए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours