राम वन गमन पथ पर रमाराम से हुई भव्य बाइक यात्रा की शुरुआत, 1000 बाइक सवार निकले माता कौशल्या के मंदिर के लिए

सुकमा: आज राम वन पथ गमन पर आज से भव्य बाइक रैली के शुरुवात हुई। बाइक रैली रामाराम से शुरू होकर जिले की सीमा तहाकवाड़ा तक करीब 60 किमी का सफर तय करेगा। रामाराम में कलेक्टर विनीत नंदनवार, नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने हरी झंडी 1000 बाइक सवारों को रवाना किया।

बता दें कि रामाराम से मिट्टी लेकर बाइक सवार श्री रामगमन वनमन रथ रवाना हुए हैं। साथ ही मंदिर से कलश लेकर चंदखुरी तक ले जाया जा रहा है। इस ऐतिहासिक पल को देखने के सुकमा नगरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। मोटरसाइकिल यात्रा मे हज़ारों की संख्या मे जूटे लोग
रास्ते भर मे प्रशासन ने की है। रथ के स्वागत की तैयारी
कलेक्टर विनीत नंदनवार एंव एएसपी सुनिल शर्मा भी बाइक रैली मे निकले हैं। यहां से जगदलपुर प्रशासन को करेगी हैंडओवर।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours